शादी में खुशी की फायरिंग बनी मातम का कारण, दादरी में किशोरी की मौत
चरखी दादरी। दादरी के भिवानी रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में बुधवार रात को शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में सिर पर गोली लगने से किशोरी की मौत हो गई। उसकी मां घायल हो गई। मृतका 13 वर्षीय जीया झज्जर जिले के गांव बहु की रहने वाली थी और नौवीं कक्षा की छात्रा थी।
मामले के अनुसार, गांव बहु निवासी अशोक कुमार बुधवार रात को अपनी पत्नी सविता, बेटी जीया व रिया तथा बेटे मयंक के साथ गांव खोरड़ा निवासी अपने दोस्त की बेटी की शादी में शामिल होने दादरी के उत्सव गार्डन में आया था।
रात करीब नौ बजे जब वे कन्यादान डालकर वापस जाने की तैयारी में थे, तो बाहर भी दो-तीन फायर कर चुके कुछ युवकों ने गार्डन में अंदर आकर उनसे कुछ कदमों की दूरी पर खड़े हो गए।
उनमें से एक के पास डोगा गन थी। उसी दौरान डोगा गन से गोली चल गई और वह गोली जीया के सिर के पिछले हिस्से में लग गई। साथ में मौजूद अशोक की पत्नी सविता को भी छर्रे लगे। जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए दादरी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां चिकित्सकों ने जीया को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर डीएसपी सिटी थाना पुलिस व एफएसएल टीमें मौके पर पहुंची और गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। पुलिस ने अशोक कुमार के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अलावा भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 व 287 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।