फ्लाइट छूटने पर कार्तिक आर्यन माथा टेकने पहुंचे दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. आउटसाइडर होने के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है. एक्टर लगातार बॉकस ऑफिस पर एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं और दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. साल 2024 भी कार्तिक के लिए काफी अच्छा रहा. इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में उनकी भूमिका की काफी सराहना की गई. इसके बाद कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही. वहीं पूरे साल मिले अपार प्यार और सराहना के बीच कार्तिक आर्यन ने दिल्ली के बांगला साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका. इसकी तस्वीरें भी एक्टर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं.
नए साल की शुरुआत से पहले कार्तिक आर्यन दिल्ली में बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंचे. एक्टर इस दौरान स्ट्राइप वाली शर्ट, एक स्वेटर और ब्लैक पैंट में काफी कैजुअल लुक में नजर आए. कार्तिक आर्यन ने गुरुद्वारे से अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वे सिर को नारंगी रूमाल से ढके हुए आसमान की ओर देखते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वे गुरुद्वारे में सरोवर में हाथ डालते हुए दिख रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “2024, तुम्हें याद किया जाएगा. हर चीज़ के लिए थैंक्यू. पी.एस. का ब्लेसिंग मिले.. फ्लाइट छूट गई. दिल्ली में अपने रिचुअल को जारी रखते हुए !! सब कुछ वर्थ हो गया है."
इस साल अपनी सफलता के बावजूद, कार्तिक आर्यन ने बातचीत में कहा कि उन्हें फिल्म उद्योग से किसी भी सपोर्ट की उम्मीद नहीं है. उन्होंने अपने सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “मैं एक अकेला योद्धा हूं. यह घर जो आप आज देख रहे हैं – मैंने इसे अपने पैसे से खरीदा है. मैंने यहां तक पहुंचने के लिए पागलों की तरह संघर्ष किया है. और यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है. मैं इस फैक्ट के बारे में जानता हूं कि मुझे आगे की राह के लिए किसी भी इंडस्ट्री का समर्थन नहीं मिलेगा. और मैं इस फैक्ट से सहमत हो गया हूं कि भूल भुलैया 3 के जबरदस्त हिट देने के बावजूद, कोई भी मेरे पीछे नहीं आएगा. कार्तिक ने कहा, "मुझे अभी भी अपनी अगली फिल्म के लिए मेहनत करनी है."
वहीं कार्तिक की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 3' की बात करें तो इस हॉरर कॉमेडी में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने लीड रोल प्ले किया है. भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. वहीं गलाटा प्लस के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने चौथे पार्ट में अक्षय कुमार की फ्रेंचाइजी में वापसी की संभावना जताई है.