राज्य

गुमला में पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेगूसराय: बेगूसराय में सनकी पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। उसने पत्नी को बेरहमी से पीटा फिर ईट-पत्थर से सिर कुचल कर मार डाला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव का है। मृत महिला की पहचान सनहा गांव के रहने वाले हरकित कुमार महतो की पत्नी के रूप में की गई है। परिजनों बताया है कि गुरुवार देर रात इसका पति ससुराल आया और घर से बुलाकर ले गया। यहां निर्मम तरीके पीट पीटकर और ईंट-पत्थर से सिर कुचल हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया। 

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला की हत्या के बाद उसका पति सदर अस्पताल भाग गया। हालांकि आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों बताया है कि पिछले एक साल पहले ही शादी हरकित कुमार महतो के साथ हुई थी। बीती रात जब पत्नी सोई हुई थी तभी पति आया और उसको बुला कर ले गया और निर्मम तरीके से पीट-पीटकर और सिर पर ईट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद आरोपी पति को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी हत्या का कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि महिला के पति हरकीत कुमार महतो सरकारी अस्पताल में सरकारी एंबुलेंस चालक के रूप में कार्यरत था। फिलहाल इस हत्या के बाद सदर अस्पताल के सभी एंबुलेंस चालक में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button