जुर्ममध्यप्रदेश

Big Raid Breaking : चुनाव से पहले बड़ी छापेमारी…! सोम बिस्लरी के कई ठिकानों पर एक साथ IT और ED ने मारा छापा…देखें VIDEO

भोपाल, 07 नवंबर। Big Raid Breaking : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले भोपाल के सोम बिस्लरी के छापा पड़ा है। सोम बिस्लरी में आईटी (Income tax) और ईडी (ED) ने छापेमार कार्रवाई की है। भोपाल शाहपुरा थाना क्षेत्र सहित कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई जारी है।

देर रात से आईटी (आयकर विभाग) और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई चल रही है। समाचार के लिखे जाने तक सर्चिंग जारी थी। दोनों विभाग ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच पड़ताल जारी है। वहीं छापे की कार्रवाई से शहर के अन्य बड़े कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है।

Related Articles

Back to top button