रायपुर। छत्तीसगढ़ से कोरोना को लेकर एक और बुरी खबर आ रही है। राजधानी रायपुर में लंबे समय बाद कोरोना का एक पॉजेटिव मरीज मिला है। मरीज की आरटी पीसीआर टेस्ट में रिपोर्ट पाजेटिव आयी है। राजधानी के व्यस्तम इलाके से ये मरीज मिला है। छत्तीसगढ़ में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है। इससे पहले कल छत्तीसगढ़ में 14 मरीज मिले थे।
दुर्ग में 8 और कवर्धा में 6 नये मरीज मिले थे। अभी तक की जानकारी के मुताबिक युवक की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में स्वास्थ्य विभाग जानकारी जुटा रहा है। राजधानी में शुरुआती दिनों में कोरोना पाजेटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद राजधानी में मरीजों का मिलना बिल्कुल रूक सा गया था। लेकिन अब एक बार फिर कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सकते में है।