खेल

दो दिन का स्पेशल मैच खेलेगी टीम इंडिया, शेड्यूल का हुआ ऐलान, यहीं होगा गौतम गंभीर का असली इम्तिहान

टीम इंडिया को इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. तकरीबन 2 महीने लंबे इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार दोनों टीमों के बीच 5 मैच होंगे, जिसमें एक डे नाइट टेस्ट मैच भी शामिल है. ये डे नाइट मैच 6-10 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, लेकिन इस बार टीम इंडिया कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है, ऐसे में उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है.

टीम इंडिया 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज के लिए जाने वाली है. लेकिन पिछले दौरे पर डे नाइट टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. एडिलेड में खेले गए उस डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 बनाए थे और मैच की अच्छी शुरुआत की थी. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रन पर भी रोक दिया था. लेकिन दूसरी पारी में भारत की पूरी टीम 21.2 ओवर में 36 के स्कोर पर ढेर हो गई थी. इसी बार ऑस्ट्रेलिया में ऐसी गलती ना हो इसलिए टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट से पहले एक डे-नाइट दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने का फैसला लिया है. बता दें, टीम इंडिया 30 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ कैनबरा में डे-नाइट प्रैक्टिस मैच में खेलेगी. टीम इंडिया ने पिछले 2 साल से कोई भी डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला है, ऐसे में ये प्रैक्टिस मैच भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए काफी जरूरी रहेगी. ये सीरीज गौतम गंभीर के कार्यकाल की पहली टेस्ट सीरीज होगी जो भारत से बाहर खेली जाएगी.

डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन
टीम इंडिया ने अभी तक 4 डे-नाइट टेस्ट मैच ही खेले हैं. इस दौरान 3 डे-नाइट टेस्ट मैच भारत में हुए हैं और टीम इंडिया ने इन सभी मैचों में बाजी मारी है. वहीं, टीम इंडिया ने एक ही डे-नाइट टेस्ट मैच भारत के बाहर खेला है, जो ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और हार भी मिली थी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया अभी तक 12 डे नाइट टेस्ट मैच खेल चुका है. इस दौरान उन्होंने 11 मैच जीते हैं और 1 मैच हारा है. ये हार उसे इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे/नाइट)
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी

Related Articles

Back to top button