थिम्माप्पिया मेमोरियल ट्रॉफी : गोवा को फॉलोऑन खिलाया, मध्य प्रदेश पारी की जीत की ओर अग्रसर –
बेंगलुरू/इन्दौर। थिम्माप्पिया मेमोरियल ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा के पहले लीग मैच के तीसरे दिन बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर कुमार कार्तिकेय (28-9-76-3) और दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज आर्यन पाण्डे (13-2-46-3) ने तीन-तीन विकेट लिए और मध्य प्रदेश को गोवा के खिलाफ पारी की जीत की ओर अग्रसर किया। मध्य प्रदेश के 566 रन के जवाब में गोवा ने फॉलोऑन खेलने के बाद तीसरे दिन का अंत 20/2 के स्कोर पर किया। इससे पहले गोवा अपनी पहली पारी में 245 रन पर ढेर हो गई। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में बेंगलुरू के अलूर-3 (सिल्वर ओवल) मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में तीसरे दिन 29/1 से आगे खेलते हुए गोवा के बल्लेबाज मध्य प्रदेश गेंदबाजी आक्रमण के सामने लय नहीं पकड़ सके। अभिनव तेजराना ने जरूर 66 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली, उन्होने स्नेहल कौथंकर (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी टीम को फॉलोआन से पहले 245 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके अलावा कप्तान दर्शन मिशाल ने 38, रोहन कदम व दीपराज गांवकर ने 22-22 रन व मोहित रेडकर ने 20 रनों का योगदान दिया। पहली पारी में कुमार कार्तिकेय व आर्यन पाण्डे को तीन-तीन विकेट मिले, जबकि अधीर प्रताप, शुभम शर्मा व अनुभव अग्रवाल को एक-एक सफलता मिली। फॉलोऑन खेलते हुए तीसरे दिन खेल समाप्ति तक गोवा (9 ओवर में 20/2*) को दूसरी पारी में भी दो झटके लगे। अनुभव अग्रवाल ने सूर्यांश प्रभूदेसाई (7) को हरप्रीत सिंह के हाथों चलता किया, वहीं, कुमार कार्तिकेय ने रोहन कदम (0) हिमांशु मंत्री के हाथों पैवेलियन भेजा। कप्तान दर्शन मिशाल (11*) व कीथ पिंटो (0*) विकेट पर संघर्ष कर रहे थे। गोवा अभी मध्य प्रदेश से 301 रन पीछे है।
:: संक्षिप्त स्कोर ::
म.प्र. पहली पारी : 566/7 (घोषित)
गोवा पहली पारी : 245 ऑल आउट (अभिनव तेजराना 66, दर्शन मिशाल 38, रोहन कदम 22, दीपराज गांवकर 22-22 व मोहित रेडकर 20 रन, कुमार कार्तिकेय 3/76, आर्यन पाण्डे 3/46)
गोवा दूसरी पारी : 20/2 (9 ओवर) सूर्यांश प्रभूदेसाई 7, रोहन कदम 0, दर्शन मिशाल 11* कीथ पिंटो 0*, कुमार कार्तिकेय 1/11, अनुभव अग्रवाल 1/1)