मनोरंजन

अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की “द नाइट मैनेजर” को मिली बड़ी पहचान, International Emmy Awards में हुई नॉमिनेट

अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर  OTT सीरीज 'द नाइट मैनेजर' बीते साल 2023 में हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब इस सीरीज को International Emmy Awards 2024 में नॉमिनेट किया गया है. ये सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित की गई थी. फिल्म में अनिल कपूर और आदित्य कपूर के साथ सोभिता धूलिपाला, तिलोत्मा शोमे, शाश्वत चटर्जी और जगदीश राजपुरोहित जैसे एक्टर्स नजर आए थे. 

ब्रिटिश शो से इंस्पायर है सीरीज
हॉटस्टार की ये सीरीज ब्रिटिश टीवी शो से इंस्पायर है जिसे संदीप मोदी और श्रीधर राघवन ने बनाया है. इस सीरीज की कहानी ब्रिटिश उपन्यास 'जॉन ले कारे' और टीवी शो द नाइट मैनेजर से इंस्पायर्ड है. इस सीरीज में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर को काफी पसंद किया गया था. द इंटरनेशनल अकादमी ऑफ टेलिविजन आर्ट्स एंड साइंस के सीईओ ब्रूस एल पेसनर ने इसकी घोषणा कर दी है. ये सीरीज भारत की तरफ से नॉमिनेट की गई है. ये सीरीज अब दूसरे देशों की कहानियों के साथ कॉम्पटीशन करेगी. अब देखना होगा कि क्या ये सीरीज Emmy Awards अपने नाम कर पाती है या नहीं.

कॉमेडियन वीर दास होस्ट करेंगे अवॉर्ड सेरेमनी
पूरी दुनिया में अपनी स्टैंडअप कॉमेडी का जलवा बिखेरने वाले कॉमेडियन वीर दास इस अवॉर्ड शो को होस्ट करने वाले हैं. वीर दास बीते साल ये अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. एक्टर, कॉमेडियन और डायरेक्टर वीर दास इस शो में होस्टिंग करते नजर आएंगे. वीर दास एक इंटरनेशनल हिट सेलिब्रिटी हैं. बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने के बाद वीर दास ने हॉलीवुड की दुनिया में एक खास पहचान बना ली है. वीर दास इस सीरीज को होस्ट करते नजर आएंगे. ये सीरीज हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. IMDB पर इस सीरीज की रेटिंग 10 में 7.6 है. 

Related Articles

Back to top button