छत्तीसगढ़राज्य

गांजा बेचतेे आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर । नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीपत पुलिस ने गांजा बेचने वाले को पकडऩे में सफलता पाई है। जहां आरोपी के पास से गांजा बरामद कर जप्त किया गया।सीपत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जांजी पेट्रोल पम्प के पीछे तालाब के पास अवैध मादक पदार्थ रखे हुए है और बेचने ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी द्वारा टीम गठीत कर तत्काल रेड कार्रवाई किया गया, जहां आरोपी मोनू शिकारी पिता रंगलाल शिकारी उम्र 29 साल निवासी शिकारी मोहल्ला मटियारी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 के कब्जे से एक मटमैला थैला के अंदर रखा हुआ दो किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 20,000 रूपये को जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि शिव सिंह बक्साल, प्र आर परमेष्वर सिंह, कौशल प्रसाद, आरक्षक प्रकश जगत, शरद साहू, राजेंद्र साहू, लक्ष्मण चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button