OTT Release: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ और विक्की-विद्या का वीडियो, ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में
OTT Release This Week: मूवी लवर्स के लिए ये हफ्ता बहुत ही शानदार होने वाला है. जिन फिल्मों का वो बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. सिनेमाघरों पर रिलीज होने के बाद ये फिल्में अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. इसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई फिल्में शामिल हैं. जब आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट पता चलेगी तो आप खुशी से नाच उठेंगे. ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं.
जिगरा
आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी मगर आलिया की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. इस फिल्म में एक बहन की कहानी दिखाई गई थी जो अपने भाई को बचाने के लिए बहुत कुछ कर गुजरती है. ये फिल्म 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ये फिल्म बहुत मजेदार है. फिल्म में एक मैरिड कपल की कहानी दिखाई गई है जिनकी प्राइवेट वीडियो की सीडी चोरी हो जाती है. ये फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
तनाव सीजन 2
इस वेब सीरीज का पहला पार्ट सितंबर में रिलीज हुआ था. अब इसका दूसरा पार्ट आ रहा है. ये सीरीज 6 दिसंबर को सोनीलिव पर रिलीज होने जा रही है. सीरीज में मानव विज, गौरव अरोड़ा, कबीर बेदी, रजत कपूर और एकता कौल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
अमरन
ये तमिल फिल्म एक मेजर की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में साई पल्लवी, शिवाकार्तिकेयन, भुवन अरोड़ा और राहुल बोस अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
अग्नि
ये कहानी एक फायरमैन की है जो एक मुश्किल को सॉल्व करने की कोशिश करते हैं. फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और जितेंद्र जोशी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी.