मध्यप्रदेशराज्य

50 साल के अधेड़ सुरक्षा गार्ड ने की 9 साल की मासूम से छेड़छाड़

भोपाल। शहर के बागसेवनियां थाना इलाके में स्थित एक पॉश कॉलोनी में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ 50 साल के अधेड़ सुरक्षा गार्ड द्वारा अशलील छेड़छाड़ किये जाने का मामला सामने आया है, शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आसिमा डिवाइन टाउनशिप में रहने वाली 9 साल की मासूम सोमवार शाम के समय खेलने के लिए कॉलोनी से बाहर गई थी। इस कॉलोनी में बाहर से अदंर जाने वाले सभी लोगो की गेट पर बायोमेट्रिक डिवाइस से एंट्री की जाती है। गेट पर लगभग 50 साल का अधेड़ मनोज ( परिवर्तित नाम ) सुरक्षा गार्ड के रुप में तैनात है। खेलने क बाद जब बच्ची वापस कॉलोनी लौटी तब सुरक्षा गार्ड ने बायोमेट्रिक डिवाइस पर एंट्री के लिये बच्ची की अंगुली डिवाइस में लगाने के बहाने उसके शरीर को गलत ढंग से टच किया। उसकी हरकत से मासूम घबरा गई, और भागकर घर पहुंची। उसकी घबराहट देख जब मां ने उससे कारण पूछा तब उसने आरोपी गार्ड की सारी करतूत मॉ को बता दी। इसके बाद बच्ची के परिजन उसे लेकर फौरन थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी जप्त किए हैं। आरोपी से आगे की पूछताछ करने के साथ ही पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

Related Articles

Back to top button