सीएम मोहन यादव का कैंसर अस्पताल दौरा, मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देर रात ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल जाकर विभिन्न रोगियों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। इसके साथ ही अस्पताल में रोगियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रोगियों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां पर रोगियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिए। गंभीर रोगियों को बड़े अस्पताल में भेजने के लिए हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज द्वारा भेजने की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी पवन कुमार जैन, विदिशा जिले के गंज बासौदा के रूप सिंह, विदिशा जिले के नटेरन के रामकरण कुशवाहा, सागर जिले के खुरई की कलावती, सतना जिले के सनत कुमार और हरदा जिले के मुकेश कलम के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की सीधी जिले की तारा पांडे के उपचार के लिए होने वाले व्यय का भुगतान शासन की ओर से करने की बात कही। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों को आवश्यक सहायता राशि के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि कैंसर रोग या अन्य गंभीर रोगों के रोगियों के बेहतर उपचार के लिए राज्य सरकार संकल्प बद्ध है। राज्य सरकार ने संवेदनशील होकर नागरिकों के अच्छे इलाज की सभी सुविधाएं की हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रोगियों को बड़े चिकित्सा संस्थानों में हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज द्वारा भेजने की व्यवस्था की गई है।
शासन द्वारा शासकीय चिकित्सालय में जांच और औषधियों की नि:शुल्क व्यवस्था है। आयुष्मान कार्ड प्रदाय कर नागरिकों को विभिन्न रोगों के उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।