मध्यप्रदेशराज्य

परीक्षा के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु अनारक्षित विशेष ट्रेन

भोपाल: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और परीक्षा के दौरान अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09015/09016 कटनी साउथ -बीना-कटनी साउथ अनारक्षित विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है | यह विशेष ट्रेन 8 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 तक दोनों दिशाओं में कुल 6 ट्रिप्स के लिए उपलब्ध रहेगी।

गाड़ी संख्या 09015 कटनी साउथ -बीना अनारक्षित विशेष ट्रेन दिनांक 08.12.2024  से 13.12.2024 तक प्रतिदिन  कटनी साउथ स्टेशन से 05.20 बजे प्रस्थान कर 12.10 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09016 बीना-कटनी साउथ अनारक्षित विशेष ट्रेन दिनांक 08.12.2024 से  13.12.2024 तक प्रतिदिन बीना  स्टेशन से 14.30 बजे प्रस्थान कर 20.40 बजे कटनी साउथ  स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट-रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं कटनी मुड़वारा, रीठी, सलैया,बांदकपुर, दमोह, पथरिया, गणेशगंज, सागर, जरुवाखेड़ा, खुरई स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 19013/19014 भुसावल-कटनी- भुसावल एक्सप्रेस 07.12.2024 से 13.12.2024 तक कटनी साउथ  स्टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट/शॉर्ट-ऑरिजिनेट रहेगी।

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Related Articles

Back to top button