मध्यप्रदेशराज्य

CM डॉ. मोहन यादव ने किया ‘पोलियो अभियान’ का शुभारंभ, बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की; 16 जिलों में दवा पिलाने लक्ष्य

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास से पल्स पोलियो अभियान का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ कर जन सामान्य से इस बीमारी के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। प्रदेश के 16 जिलों में 8 से 10 दिसंबर तक यह अभियान चलेगा।

मुख्यमंत्री का सभी से आग्रह है कि 5 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों को दो बूंद जिंदगी की अवश्य पिलाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के निरंतर विश्वस्तरीय विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के प्रति प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पोलियो पर जीत के मंत्र को साकार करने में सहभागी बनें।

हर लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य को प्राथमिकता पर रखा है और इस दिशा में कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सीएम ने कहा, हमने प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में राज्य में 30 मेडिकल कॉलेज कार्यरत हैं, जबकि 8 कॉलेज निर्माणाधीन हैं। अगले डेढ़ साल में यह संख्या बढ़कर 52 तक पहुंच जाएगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग को एकीकृत कर बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।

पोलियो अभियान का लक्ष्य
प्रदेश सरकार बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग ने 16 जिलों में पोलियो अभियान चलाने की योजना बनाई है, जिसका लक्ष्य 38 लाख बच्चों तक पहुंचना है।
28,000 बूथ बनाए गए हैं, जहां पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
420 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है, जो दूरदराज के इलाकों में सेवा प्रदान करेंगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अभियान की सफलता के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

Related Articles

Back to top button