छत्तीसगढ़राज्य

किराए के मकान में छापे जा रहे थे नकली नोट, 2.32 लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में नकली नोटों का चलन पिछले कुछ दिनों से चर्चा में था। शनिवार को लवन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 2.32 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं। इन्होंने नकली नोट छापने के लिए रायपुर के भटगांव में एक मकान किराए पर लिया था। यहां नोट छापने के बाद ये बलौदाबाजार जिले के ग्रामीण इलाकों में लाकर बेचते थे। 

दो जालसाजों से मशीन और 2.32 लाख जब्त

इसके अलावा ये इन्हें प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी सप्लाई करते थे। मुखबिर की सूचना पर लवन पुलिस ने रविवार को शहर के जिला सहकारी बैंक के पीछे अंधेरे खंडहर में दबिश दी। यहां दो आरोपी पकड़े गए। ये नकली नोट बाजार में खपाने की तैयारी में थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भुवन साहू उर्फ ​​भूपेश (25) और तुषार साहू उर्फ ​​सोनू (26) के रूप में हुई। दोनों लवन के वार्ड क्रमांक 7 के निवासी हैं। पुलिस ने मौके पर ही दोनों के पास से 500, 200 और 100 रुपए के नकली नोट बरामद किए। इनकी कुल कीमत 6400 रुपए थी। इसके बाद रायपुर के भटगांव स्थित उनके निवास पर जाकर उनसे और नकली नोट बरामद किए गए। साथ ही नोट छापने में इस्तेमाल की जाने वाली मशीन और कागज भी जब्त किए गए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। नकली नोटों के मामलों में सतर्क रहने को भी कहा गया है।

चलाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भेजे जाते थे नोट

पूछताछ में पता चला कि आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्रिंटर मशीन, प्रिंटर पेपर और अन्य सामग्री का इस्तेमाल कर नकली नोट छापते थे। यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से नकली नोटों का कारोबार चला रहा था।

आरोपियों ने बताया कि वे 100, 200 और 500 रुपए के नोटों की नकल करते थे। इन्हें प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर भेजकर बाजार में चलाते थे। पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी के होने की बात भी बताई है, जो अभी फरार है। उसकी तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button