मध्यप्रदेशराज्य

सबसे बड़ा मैगी प्रेमी! कंटेनर से चुरा ली 10 लाख रुपए से ज़्यादा की मैगी

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लाखों रुपए की मैगी चोरी होने का मामला सामने आया है. यहां 11 मील बायपास पर चोरों ने ड्राइवर को शराब पिलाई और लाखों रुपए की मैगी से भरा कंटेनर चुरा लिया. घटना 1 दिसंबर की बताई जा रही है. हालांकि इस चोरी के दो दिन बाद मैगी का कंटेनर कोकता के एक स्कूल के पास लावारिस हालत में मिला. लेकिन इस कंटेनर में मैगी नहीं थी. चोरों ने लाखों रुपए की मैगी के साथ ट्रक में रखे दस्तावेज भी चुरा लिए. खाली कंटेनर की हालत खराब थी. यहां तक ​​कि इस कंटेनर के टायर भी फटे हुए थे.

पूरा मामला यहां पढ़ें

मामले में शिकायतकर्ता शब्बीर खान उर्फ ​​फराज अन्ना (38) निवासी इस्लामिगेट शाहजहानाबाद का कहना है कि कंटेनर में अहमदाबाद से कटक, ओडिशा के लिए मैगी लोड की गई थी. इसकी कीमत करीब 10.75 लाख रुपए थी. 1 दिसंबर की रात को कंटेनर भोपाल के 11 मील टोल को पार कर गया था. 2 दिसंबर की सुबह कंटेनर चालक रईस मियां ने उसे फोन कर बताया कि रात में किसी ने क्लीनर राजू और उसे शराब पिला दी है। इसके बाद उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर आरोपी कंटेनर लेकर फरार हो गया। कंटेनर चालक का कहना है कि उसे शराब पिलाने वाले को वह नहीं जानता।

यह जानकारी देने के बाद से ही कंटेनर चालक का मोबाइल बंद है। वह अशोका गार्डन का रहने वाला है। जहां उसका घर भी बंद मिला। इस मामले में टीआई वीरेंद्र सेन का कहना है कि शिकायतकर्ता शब्बीर खान उर्फ ​​फराज अन्ना के बयान दर्ज किए जाने हैं, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button