मध्यप्रदेशराज्य

मथुरा जा रही बस पलटी, 9 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां सोन नदी के पुल के पास सोमवार सुबह तड़के एक बस पलट गई. बस में करीब 17 यात्री सवार थे. जिसमें 9 लोग घायल हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है. दरअसल, सिवनी जिले के लखनादौन से तीर्थयात्री मथुरा जा रहे थे. तभी यात्रियों का वाहन पलट गया. यह पूरी घटना सोमवार सुबह करीब चार बजे नोहटा थाना अंतर्गत पुल के पास हुई. बस में करीब 17 यात्री सवार थे. जिसमें 9 यात्री घायल हो गए. जिसमें से दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

दमोह में अब तक इतने सड़क हादसे हो चुके हैं

दमोह जिले में सड़क हादसों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. साल 2024 के इन 11 महीनों में करीब 266 मौतें हो चुकी हैं. हर महीने 24 से ज्यादा मौतें सड़क हादसों में हो रही हैं. यह आंकड़े पुलिस मुख्यालय से प्राप्त हुए हैं, जिसमें जनवरी से नवंबर तक करीब 914 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं।

Related Articles

Back to top button