विभाग ने कहा-लायसेंस निरस्त की हो रही तैयारी
बिलासपुर । आबकारी आयुक्त के आर संगीता के विशेष निर्देश और कलेक्टर अवनीश शरण के मार्गदर्शन में राज्यस्तरीय उडऩदस्ता और आबकारी विभाग बिलासपुर की टीम ने एक दिन पहले हैवन्स पार्क हॉटल में धावा बोला। कार्रवाई के दौरान टीम ने हरियाणा राज्य की शराब बरामद किया। आरोपी के खिलाफ अपराध भी दर्ज किया गया। सहायक आबकारी अधिकारी छबि पटेल ने बताया कि 6 दिसम्बर को राज्य स्तरीय उडऩदस्ता और बिलासपुर आबकारी की टीम ने एक साथ शहर के अलग अलग बार और लायसेंस धारी ठिकानों पर धावा बोला। राज्य स्तरीय उडऩदस्ता टीम प्रभारी नीलम किरण सिंह की अगुवाई में टीम ने कार्रवाई के दौरान होटल हैवंस पार्क से हरियाणा की 9 बाटल अंग्रेजी शराब जब्त किया। जिला आबकारी विभाग टीम की अगुवाई कर रहे छवि पटेल ने बताया कि राज्य में बाहर की शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। बावजूद इसके जानकारी मिली कि कुछ बार में बाहर की शराब परोसी जा रही है। कलेक्टर के निर्देश और आबकारी अधिकारी नवनीत तिवारी के आदेश पर राज्य और जिले की आबकारी टीम ने 6 दिसम्बर को शहर के अलग अलग संचालित बार में धावा बोला। इसी क्रम में संयुक्त टीम ने हैवन्स पार्क में कार्रवाई के दौरान राज्य के बाहर की मदिरा को जब्त किया। टीम ने हैवन्स पार्क से कुल अलग अलग अलग मात्रा में शराब से भरी कुल 9 बाटल बरामद किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क, 36 का प्रकरण दर्ज किया गया। अनियमितताओं के लिए विधिवत् लायसेंसी धाराओं का प्रकरण भी कायम किया गया।
आबकारी की लगातार कार्रवाई
सहायक जिला आबकारी ने छबि पटेल ने बताया कि आबकारी की टीम लगातार अभियान चलाकर बार और दुकानों में जांच पडताल कर रही है। विदेशी शराब पाए जाने समेत या अन्य प्रकार की गड़बडयि़ां पर कार्रवाई भी कर रही है। सभी मामलों में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध भी दर्ज किया जा रहा है। इसी क्रम में 2 दिसम्बर को जिला आबकारी टीम ने होटल पेट्रिशियन में भी जांच पड़ताल अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान बाहर की राज्य का शराब बरामद किया गया। मामले में अपराध भी दर्ज किया गया। छबि पटेल ने जानकारी दिया कि जांच पड़ताल की जानकारी अनवरत जारी रहेगी।
बार संचालक पर विशेष कृपा
यद्यपि हैवेन्स बार पर राज्य और जिला आबकारी की टीम ने धावा बोला। हरियाणा की शराब बरामद हुई। लेकिन संचालक जीवनानी पर कार्रवाई के वजाय आबकारी उडऩ दस्ता टीम ने अजय कुर्रे के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आबकारी की माने तो हरियाणी की शराब अजय कुर्रे के पास जब्त किया गया ैह। इसलिए उसके खिलाफ अपराध कायम हुआ है। इस बात को लेकर शहर में जमकर चर्चा है।