IND vs AUS: विराट कोहली के जल्दी आउट होने पर पुजारा ने किया बड़ा खुलासा
IND vs AUS 3rd Test Brisbane: विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए पर्थ टेस्ट में शतक जड़ा था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद दूसरे टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके. कोहली एडिलेड टेस्ट में जल्दी ही आउट हो गए. उनके आउट होने पर चेतेश्वर पुजारा ने प्रतिक्रिया दी है. पुजारा ने बताया कि किस तरह से कोहली बच सकते हैं. हालांकि उन्होंने विराट की तारीफ भी की. लेकिन इसके साथ आउट होने के मामले को विस्तार से भी समझाया.
विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 7 रन और दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. कोहली इन दोनों पारियों में लगभग एक ही तरह से आउट हुए. पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ''कोहली पिछली पारियों में पीछे आउट हुए. स्लिप में आउट हुए हैं. ऑफ स्टम्प्स के बाहर हो रही गेंदबाजी से आउट हुए हैं. यह बात वे जानते हैं. ऑफ स्टम्प और हल्का सा बाहर, जहां गेंद लगकर जा रही है, यहां उन्हें काम करने की जरूरत है. उन्हें यहां बदलाव करना होगा.''
पुजारा ने आउट होने से बचने के तरीके पर कहा, ''कोहली को अच्छी गेंद को छोड़ना होगा. डिफेंस करना होगा.'' विराट ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे. इस दौरान 143 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्के लगाए थे. लेकिन इसके बाद वे कुछ खास नहीं कर सके. कोहली एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 8 गेंदें ही खेल सके और 7 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने इस पारी में 21 गेंदों का सामना किया.
बता दें कि अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन में खेला जाना है. कोहली इस मुकाबले में कमाल दिखा सकते हैं. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5.50 बजे से शुरू होगा.