खेल

IND vs AUS 3rd Test: प्रैक्टिस में नहीं पहुंचे जसप्रीत बुमराह, ब्रिसबेन टेस्ट से पहले क्या चल रहा है टीम इंडिया में?

Jasprit Bumrah IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ब्रिसबेन में खेला जाएगा. टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला भारतीय टीम ने 10 विकेट से गंवाया. इस मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस सेशन में नहीं दिखे. बुमराह वर्क लोड मैनेजमेंट पर ध्यान दे रहे हैं. टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह को लेकर भी सवाल उठा.

बुमराह को लेकर एक अहम खबर सामने आयी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में 4 विकेट झटके थे. लेकिन ट्रेविस हेड की शतकीय पारी के बाद बुमराह पर भी कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी प्रतिक्रिया दी. बुमराह वर्क लोड मैनेजमेंट पर ध्यान दे रहे हैं. खिलाड़ियों के लगातार ज्यादा मैच खेलने से चोटिल होने की संभावना बढ़ जाती है.

एडिलेड की हार के बाद तुरंत प्रैक्टिस में जुटी टीम इंडिया –

भारतीय टीम के लिए एडिलेड की हार सिरदर्द की तरह बन गई. मीडिया से सोशल मीडिया तक इस हार की काफी चर्चा हुई. लेकिन कप्तान रोहित के साथ-साथ बाकी खिलाड़ी ब्रिसबेन टेस्ट की तैयार में जुट गए हैं. एडिलेड में हार के बाद विराट कोहली भी नेट्स में बैटिंग के लिए पहुंच गए थे. रोहित के साथ-साथ शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल भी खूब पसीना बहा रहे हैं.

ब्रिसबेन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव –

टीम इंडिया ब्रिसबेन टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. यह मुकाबला भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए भी काफी अहम होगा. फिलहाल दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. भारत ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच 295 रनों से जीता था. इस मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद शतक लगाया था. वहीं यशस्वी जयसवाल ने भी दमदार शतकीय पारी खेली थी.

Related Articles

Back to top button