केजरीवाल ने नहीं किया सीएम आवास खाली, रेनोवेट के नाम किए 45 करोड़ खर्च
नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी ने मंगलवार को सीएम आवास का वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने 6, फ्लैगस्टाफ रोड का बंगला अब तक खाली नहीं किया है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि खुद को आम आदमी कहने वाले केजरीवाल ने अपने रहने के लिए शीशमहल बनवाया था। केजरीवाल कहते थे कि सरकारी घर नहीं लूंगा, लेकिन रहने के लिए 7 स्टार रिजॉर्ट बना डाला।
बीजेपी ने लगाए आरोप कहा- रहने के लिए 7 स्टार रिजॉर्ट बना डाला
इस महल में 1.9 करोड़ रुपए से मार्बल ग्रेनाइट, लाइटिंग, 1.5 करोड़ रुपए से मरम्मत और 35 लाख रुपए से जिम और स्पा बनवाया गया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को बताना चाहिए कि उन्होंने किस अधिकार से बंगले की सजावट में 45 करोड़ रुपए खर्च कर दिए, जबकि कोविड में जनता के विकास कार्य ठप पड़े थे। बीजेपी के आरोप पर आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि वह मकान 1942 में बना था और बहुत खस्ता हालत में था। मकान की छतें टपकती थीं। कुछ तो गिर गई थीं। पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट के ऑडिट के बाद ही मकान की मरम्मत कराई गई थी।केंद्रीय आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल एक राष्ट्रीय पार्टी के मुखिया हैं इसलिए उन्हें जल्द ही सरकारी बंगला अलाट किया जाएगा। खट्टर ने कहा कि केजरीवाल टाइप 7 बंगले के हकदार हैं। अभी सभी टाइप 7 बंगले भरे हुए हैं। जैसे ही कोई बंगला खाली होगा, केजरीवाल को दे दिया जाएगा।