मध्यप्रदेशराज्य

फ्लैट के भीतर युवक ने लगा ली थी फांसी, रात में कई घंटो तक बाहर बैठी रही मॉ, बहन

भोपाल। शहर के उपनगर बैरागढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है, की इन दिनो वह नौकरी न मिलने को लेकर काफी तनाव में रह रहा था। थाना पुलिस के अनुसार जैन मंदिर के पास वाली गली बैरागढ़ में परिवार सहित रहने वाले राजीव कुमार सिंह भुवनेश्वर उड़ीसा में प्राइवेट नौकरी करते हैं। यहॉ किराये के फ्लैट में उनका बेटा प्रियांशु (25) अपनी मां और बहन के साथ रहता था। बताया गया है, की सोमवार शाम उसकी मां और बहन खरीददारी करने के लिए बाजार गई थीं। देर शाम करीब 9 बजे वह वापस फ्लैट पर लौटीं तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। काफी आवाज लगाने पर भी न तो प्रियांशु ने दरवाजा खोला और न ही भीतर से कोई जवाब दिया। मां ने फ्लैट मालिक को सारी जानकारी देते हुए उसे आने को कहा। लेकिन किसी काम में व्यस्त होने के कारण वह करीब आधी रात को वहॉ पहुंच पाये। इस दौरान कई घंटो तक बहन और मां फ्लैट के बाहर बैठी रहीं। मौके पर पहुंचे फ्लैट मालिक ने अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी और बाद में पुलिसकर्मियो के आने पर ही जैसै-तैसै दरवाजा खोला। अंदर जाने पर कमरे में प्रियांशु का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। घटनास्थल की छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ हो सकें। हालांकि शुरुआत जांच में परिवार वालो ने बताया है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रियांशु नौकरी की तलाश में था, लेकिन काफी प्रयासो के बाद भी उसे अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही थी, जिसके कारण वह तनाव में रहने लगा था। आशंका है की इसी डिप्रैशन के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है। 

Related Articles

Back to top button