मध्यप्रदेशराज्य

बेटे ने मृत पिता की रकम का किया गबन, मॉ की शिकायत पर मामला दर्ज

भोपाल। पिपलानी थाना पुलिस ने एक वृद्व महिला की शिकायत पर उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओ में मामला कायम किया है। यह कार्यवाही कोर्ट के निर्देश पर की गई है। दरअसल पुलिस में कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित वृद्वा ने करीब चार साल पहले कोर्ट में निजी परिवाद दायर किया था। बेटे पर आरोप है, कि पिता की मौत के बाद उसने मां की एफडी और पेंशन खाते से रकम निकाली निकाली इसके साथ ही उनकी जमीन भी उन्हें बिना बताए बेच दी। पुलिस के अनुसार नीरजा नगर, फेस टू पिपलानी में रहने वाली रंजना भसीन (71) ने कोर्ट में परिवाद दायर कर बताया था की उनके पति स्वर्गीय डॉक्टर बृजमोहन भसीन सरकारी अस्पताल में डॉक्टर थे। साल 2018 में उनका देहांत हो गया था। उनके दो बेटे थे, जिनमें से एक बेटे का भी निधन हो चुका है। परिवार में वे और उनका बेटा अंकित भसीन ही बचे हैं। अंकित जीएसटी में नौकरी करता है, इन दिनों वह सीहोर में पदस्थ है। महिला का आरोप है कि बेटे पति और बेटे की की मौत के बाद सारे पैसै सहित अन्य चीजो का हिसाब किताब अंकित के हाथ में था। अंकित ने उन्हें धोखे में रखकर एटीएम के जरिये से उनके पेंशन की रकम और एफडी भी निकाल ली। इसके साथ ही उसने पूर्व में उनके पति द्वारा ली गई जमीन को भी बिना उन्हें जानकारी दिये गोलमाल कर बेच दिया। जमीन बिकने के बाद उन्हें बेटे अंकित की सारी कारगुजारियों की बात पता चली थी। उस समय बेटे अंकित की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने पर पीड़िता कोर्ट की शरण में चली गई। उनके दायर किये गये परिवाद की सुनवाई के आधार पर कोर्ट ने पिपलानी पुलिस को प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए थे। कोर्ट केआदेश पर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button