खेल

दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी का नाम क्रिकेट की ‘7 नंबरी’ लिस्ट में शामिल, नया रिकॉर्ड

पुरुषों में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर के नाम से हर कोई वाकिफ है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर कौन हैं? उनका नाम है- एलिस पेरी, जिन्होंने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में एक नायाब रिकॉर्ड अपने नाम किया है. एलिस पेरी का नाम महिला क्रिकेट की 7 नंबरी लिस्ट से जुड़ गया है. बड़ी बात ये है कि इस लिस्ट में शामिल होने वाली वो ऑस्ट्रेलिया की पहली क्रिकेटर हैं.

क्रिकेट की ‘7 नंबरी’ लिस्ट में एलिस पेरी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे तीसरे वनडे के लिए वाका के मैदान पर उतरते ही एलिस पेरी के नाम ये रिकॉर्ड हो गया था. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 150 वनडे खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन चुकी हैं. वहीं दुनिया भर में वो संयुक्त रूप से 7वें स्थान पर हैं. यही वजह है कि हम उसे क्रिकेट की 7 नंबरी लिस्ट कह रहे हैं.

मिताली राज ने खेले सबसे ज्यादा वनडे

ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के साथ सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली महिला क्रिकेटरों की लिस्ट में संयुक्त रुप से 7वें स्थान पर हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा 232 वनडे खेलने का रिकॉर्ड भारत की मिताली राज के नाम है. उनके बाद दूसरे नंबर पर भी हिंदुस्तानी खिलाड़ी का ही नाम है, जो कि झूलन गोस्वामी हैं. झूलन ने 204 वनडे खेले हैं. इंग्लैंड की एडवर्ड्स ने 191 वनडे खेले हैं. न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने फिर सबसे ज्यादा 166 वनडे खेले हैं. वेस्टइंडीज की सारा टेलर 160 वनडे और साउथ अफ्रीका की डू प्रीज ने 154 वनडे खेले हैं.

150वें वनडे में फीका रहा प्रदर्शन

एलिस पेरी ने 150 वनडे खेलने का कीर्तिमान तो बनाया लेकिन वो इस मैच में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी. पेरी ने 14 गेंदों का सामना कर भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में सिर्फ 4 रन बनाए.

पर्थ में खेले जा रहे तीसरे वनडे में टॉस भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. 80 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिराकर उन्होंने अपने फैसले को सही भी साबित किया है. ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती चारो झटके अरुंधती रेड्डी ने दिए हैं.

Related Articles

Back to top button