छत्तीसगढ़राज्य

मिर्च तोड़ने के बहाने महाराष्ट्र ले गए, फिर बंधक बनाकर करवाए ये काम, घर लौटने पर मजदूरों ने बताई आपबीती

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के एमएमएसी चौकी विकासखंड के ग्राम विचारपुर के 32 मजदूरों को मिर्च की खेती के लिए महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के तुलजापुर थाना अंतर्गत गुलहल्ली गांव में ले जाकर ठेकेदार द्वारा बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। 

मजदूरों को दी जा रही थी यातनाएं

पीड़ित मजदूरों के परिजनों ने मामले की शिकायत कलेक्टर, आईजी और एसपी से की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी दीपक झा ने तत्काल मानपुर मोहला एसपी को मजदूरों को मुक्त कराकर सुरक्षित घर वापस लाने के निर्देश दिए थे। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मोहला-मानपुर एसपी द्वारा एक टीम गठित कर तत्काल महाराष्ट्र भेजा गया। 

यहां की टीम ने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया और मौके पर पहुंची। टीम ने सभी 32 मजदूरों को ठेकेदार के चंगुल से छुड़ाया और वाहन से उनके गांव विचारपुर पहुंचाया। ठेकेदार के चंगुल से मुक्त होने के बाद मजदूरों के परिजनों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है। 

मजदूरी भी नहीं दे रहा था

महाराष्ट्र के गुलहल्ली गांव गए मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार उनके गांव विचारपुर आया था और मिर्च की बड़ी खेती का हवाला देकर 29 नवंबर को गांव से 32 मजदूरों को महाराष्ट्र ले गया था। वहां ले जाने के बाद ठेकेदार मिर्च की जगह गन्ने की खेती करवा रहा था। जब उन्होंने कहा कि वे गन्ना नहीं उगा पा रहे हैं तो ठेकेदार दबाव में उनसे काम करवा रहा था। ठेकेदार रहने के लिए जगह भी नहीं दे रहा था। 

एएसपी नक्सल ऑपरेशन एमएमएसी जिले के डीसी पटेल ने बताया कि पीड़ित मजदूरों के परिजनों ने ठेकेदार पर विचारपुर के मजदूरों को महाराष्ट्र के गुलहल्ली गांव ले जाकर बंधक बनाने की शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर वहां टीम भेजी गई और सभी मजदूरों को छुड़ाकर सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया।

Related Articles

Back to top button