मध्यप्रदेशराज्य

भोपाल में 10 साल में 5वीं सबसे ठंडी रात

भोपाल । बर्फीली हवाओं की वजह से राजधानी भोपाल में भी ठंड का असर बढ़ा है। मंगलवार-बुधवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। वहीं, पिछले 10 साल में पांचवां सबसे कम 6.9 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज भी कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। पिछले दो दिन कोल्ड डे रहे हैं। सुबह से ही सर्द हवाएं चल रही है।शहर में पिछले दो दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस वजह से दिन और रात दोनों ही तापमान लुढक़ गए हैं। सोमवार और मंगलवार को कोल्ड डे रहा था। तीसरे दिन बुधवार को भी ऐसा ही मौसम है।

5 दिन में आधा लुढक़ गया पारा
पिछले 5 दिन में रात का पारा आधा लुढक़ गया। 6 दिसंबर की रात में तापमान 14 डिग्री था, जो बीती रात में 6.9 डिग्री पहुंच गया। दिसंबर में एक बार तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।

दिसंबर में कड़ाके की ठंड का ट्रेंड
भोपाल में दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड का ट्रेंड है, लेकिन इस बार पहले पखवाड़े में ही तेज सर्दी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 10 साल में रात का टेम्प्रेचर 9 डिग्री के नीचे ही रहा। वहीं, 58 साल पहले, 11 दिसंबर 1966 को पारा 3.1 डिग्री तक पहुंच चुका है, जो ओवर ऑल रिकॉर्ड है। वर्ष 2021 में तापमान 3.4 डिग्री रहा था।

10 में से 5 साल पारा 30 डिग्री के पार
पिछले 10 साल में जहां रातें ठंडी रही। वहीं, दिन में टेम्प्रेचर बढ़ा हुआ रहा। साल 2020 में 7 दिसंबर को तापमान 32.6 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं, 10 में से पांच साल दिन का टेम्प्रेचर 30 डिग्री से ज्यादा ही रहा। इस बार दिन में भी सर्दी का असर है।

Related Articles

Back to top button