मध्यप्रदेशराज्य

16 दिसंबर को विधानसभा घेराव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का कांग्रेस ने किया आव्हान

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मध्यप्रदेश के प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी और सह प्रभारियों के साथ जूम के माध्यम से संगठनात्मक बैठक कर आगामी 16 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के आव्हान पर आयोजित प्रदेश स्तरीय विधानसभा घेराव कार्यक्रम की रूपरेखा, तैयारियों और अधिक से अधिक संख्या में घेराव कार्यक्रम में शामिल होने का आव्हान किया।
बैठक में 200 से अधिक जिला कांग्रेस अध्यक्षों, प्रभारी, सहप्रभारियों को जूम के माध्यम से जोड़कर आगामी 16 दिसंबर को व्यापक स्तर पर होने वाले प्रदेश स्तरीय विधान सभा घेराव की तैयारी, सुविधा जुटाने एवं उसमें आने वाली परेशानियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। घेराव कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेसजन शामिल हो सके इस पर विचार-विमर्श किया गया,
जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक ब्लांक कांग्रेस कमेटियों, जिला/ शहर कांग्रेस कमेटियों, विधायक उम्मीदवार, पिछला  चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को रैली में शामिल कराने का लक्ष्य निर्धारित किये गय हैं। क्योंकि यह घेराव कार्यक्रम प्रदेश की निकम्मी सरकार को आईना दिखाने और वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसलिए समस्त जिले के जिला प्रभारी, सह-प्रभारी और संगठन में बैठे हर स्तर के पदाधिकारी भी इस आयोजन को पूरी  गंभीरता से लें और दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगाए ।
श्री पटवारी ने कहा की एक-एक कार्यकर्ता इस प्रदेशव्यापी घेराव कार्यक्रम में शामिल हो, ताकि संघर्ष की एक नई इबारत मध्यप्रदेश के राजनीतिक इतिहास लिखी जा सके। उन्होंने कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं, इस भावना से प्रेरित होकर इस बार हम मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन विरोधी, निरंकुश और स्वेच्छाचारी सरकार को उखाड़ फैकने के हम दृढ़संकल्पित है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए हम जन आंदोलन और विपक्ष की धारदार और पैनी भूमिका को सुनिश्चित कर रहे हैं।  
विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने कहा की मध्य प्रदेश के पूरे विधायक पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाए और इस रैली को सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दें, ताकि प्रदेश में जनता की बीच एक संदेश जाये कि प्रदेश की भाजपा जनविरोधी सरकार है और उसे उखाड़कर फैकने के लिए हम सभी कटिबद्ध है।
 

Related Articles

Back to top button