राजनीती

अदित्य ठाकरे ने भाजपा और कांग्रेस को दी नसीहत

मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी को राजनीति के लिए नसीहत देते हुए कहा कि दोनों पार्टियों को जवाहरलाल नेहरू और वीर सावरकर का नाम लेना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा ‎कि नेहरू जी देश की धरोहर हैं, और इसी तरह राष्ट्र निर्माण में सावरकर की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता। सावरकर के खिलाफ जो दुष्प्रचार किया गया है और जो हमले उनकी विरासत पर कांग्रेस पार्टी ने किए हैं, वह लंबे समय से जारी रहे हैं। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने जवाहर लाल नेहरू और वीर सावरकर को देश की धरोहर बताते हुए आदित्य ठाकरे से कांग्रेस को सलाह देने की अपील की। नकवी ने कहा ‎कि राहुल गांधी के विदेशी प्रोफेसर का सनातनी संस्कार और संस्कृति के प्रति जो नजरिया है, वह घातक है और उसका असर राहुल गांधी पर भी पड़ा है। उन प्रोफेसर के दिमाग में जो सनातनी संस्कारों और संस्कृति के प्रति नकारात्मक सोच है, वही राहुल गांधी पर भी प्रभाव डाल रही है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर मुद्दों को उठाने के लिए कांग्रेस नेता का प्रेरणा स्रोत विदेश में है। सरकारी तौर पर इस विवाद पर प्रकाश डालने में नकवी की भावनाएं सहमत नहीं थीं और उन्होंने कहा ‎कि राहुल गांधी न केवल सड़क पर उल्टी-सीधी बातें करते हैं, बल्कि संसद में भी हमारे देश के सनातनी इतिहास के बारे में गलत और भ्रामक बातें बोलते हैं।

Related Articles

Back to top button