राज्य

सोनीपत में गेल गैस पाइप में लगी आग, धमाके से दहला इलाका

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में गेल गैस कंपनी की गैस पाइप में आग लगने से हड़कंप मच गया। इसके बाद आग की सूचना गेल गैस कंपनी को दी गई।
शहर के नंदवानी नगर में लीकेज होने की वजह से पाइप में आग लगी। बताया गया कि आग लगने से धमाका भी हुआ।

नंदवानी नगर का है मामला
नंदवानी नगर में घरेलू गैस सप्लाई करने वाली गेल गैस कंपनी की पाइप में अचानक धमाके के साथ आग लग गई। मामले की सूचना गेल गैस कंपनी को दी गई। सूचना के बाद कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाइप को ठीक की।

डायल 112 पर भी की थी कॉल
कालोनीवासी महेश ने बताया कि सुबह धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकले तो गैस पाइप लाइन से आग की लपट उठ रही थी। मामले को लेकर डायल 112 पर कॉल की। इसके अलावा गेल गैस कंपनी को भी सूचना दी गई। कंपनी के कर्मचारी व गाड़ी मौके पर पहुंची। फिलहाल गैस पाइप ठीक की जा रही।

गेल गैस की अधिकारी का कहना है कि किसी ने पाइप के पास में आग लगा दी थी। जिसके चलते पाइप लीकेज हो गई। स्थिति कंट्रोल में है, अब कोई परेशानी नहीं है। 

Related Articles

Back to top button