राज्य

दिल्ली में प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता: 15 इलाकों में AQI 400 पार, सर्दी में स्थिति और बिगड़ी

दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार चिंता का विषय बनी हुई है, जो सर्दियों के दौरान हवा की गति कम होने के कारण और भी अधिक गंभीर हो जाती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CBCP) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 429 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में आता है, जिसमें पीएम 2.5 की अधिक मात्रा रही.

दिल्ली का AQI 16 दिसंबर रात 9 बजे 399 दर्ज किया गया था, फिर रात 10 बजे के बाद में ये 400 के पार पहुंच गया था. सोमवार के बाद से दिल्ली के AQI में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इन इलाकों में 400 से ज्यादा AQI

दिल्ली के प्रतापगंज में AQI- 415
सोनिया विहार में AQI- 404
पंजाबी बाग में AQI- 415
ओखला फेज 2 में AQI- 417
ITO में AQI- 386
जहांगीरपुरी में AQI- 408
नेहरू नगर में AQI- 436
नरेला में AQI- 373
मेजर ध्यानचंद में AQI- 412
मुंडका में AQI- 432
अशोक विहार में AQI- 424
बवाना में AQI-408
बुराड़ी क्रॉसिंग में AQI- 408
द्वारका सेक्टर-8 में AQI- 419
मंदिर मार्ग में AQI- 379
RK पुरम में AQI- 424
रोहिणी में AQI- 427
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में AQI-399

दिल्ली के 36 निगरानी केंद्रों में से 14 ने वायु गुणवत्ता का स्तर अति गंभीर श्रेणी में दर्ज किया, जिसमें AQI 450 से अधिक था. वहीं बाकि केंद्रों पर AQI का स्तर 401 से 450 के बीच गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. IMD ने 26 दिसंबर के लिए दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए पूर्वानुमान जारी किया है, बारिश से जहरीली हवा से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि अचानक प्रदूषण बढ़ने की वजह से दिल्ली में एक फिर GRAP-4 के नियम लागू कर दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button