राज्य

अनशन के कारण डल्लेवाल के हाथ-पैर हुए ठंडे, साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा

खनौरी (संगरूर)। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन रविवार को 27वें दिन भी जारी रहा। डल्लेवाल की सेहत पर नजर रख रही चिकित्सकों की टीम में शामिल डॉ. ने बताया कि डल्लेवाल के हाथ-पैर ठंड पड़ने लगे हैं।

डल्लेवाल का बीपी भी काफी तेजी से गिर रहा है, लिवर भी सही काम नहीं कर रहा और शरीर में दर्द रहता है। ऐसे में उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा बढ़ रहा है।

डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल को तुरंत आइसीयू में रखने की जरूरत है, लेकिन डल्लेवाल ने इलाज से इन्कार कर दिया है। उनकी किडनी की स्थिति भी काफी चिंताजनक है। क्रिएटिनिन 2.0 की जगह 6.90 पाया गया है। रविवार को कांग्रेस नेता विजय इंद्र सिंगला डल्लेवाल से मिलने के लिए पहुंचे।

कोहाड़ किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने डल्लेवाल की सेहत ठीक बताकर सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि जालंधर से कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने संसद की कृषि स्थायी कमेटी की तरफ से रिपोर्ट सौंपी है।

इसमें साफ किया है कि जितना बजट कृषि मंत्रालय को दिया जा रहा है, उस बजट का बड़ा हिस्सा मंत्रालय की ओर से वित्त मंत्रालय को लौटा दिया जाता है। कमेटी ने भी एमएसपी गारंटी कानून बनाने की सिफारिश की है।

किसान नेता अमरजीत सिंह राणा ने बताया कि डल्लेवाल की स्थिति काफी नाजुक है, लेकिन केंद्र सरकार अड़ियल रवैया अपनाए हुए है। डल्लेवाल के समर्थन में 24 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

किसान नेता ने बताया कि डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में 26 दिसंबर को भी पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों में डीसी और एसडीएम दफ्तरों के समक्ष सुबह दस से चार बजे तक भूख हड़ताल की जाएगी।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का संगरूर जिले के खनौरी में आमरण अनशन 27वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को डॉ. ने बताया था कि डल्लेवाल शारीरिक तौर पर बहुत कमजोर हो चुके हैं। उनकी सेहत बेहद नाजुक है। वहीं सरवन सिंह पंढेर ने भी जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की थी।

Related Articles

Back to top button