राज्य

जमीन विवाद में BJP नेता जीतलाल राय के साथ मारपीट,आरोपितों पर मामला दर्ज

रामगढ़। रामगढ़ बाजार के लखनपुर रोड में शनिवार को दोपहर जमीन विवाद सुलझाने गए सामाजिक कार्यकर्ता व BJP के जिला महामंत्री सह भूईयां घटवाल समाज के नेता जीतलाल राय को राघव राय के स्वजन ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए खंभे से बांधकर पीटा। वह लोगों से पुलिस को सूचना देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें मुक्त कराकर थाने ले आई।

18 वर्षीय युवती का हाथ टूटा
घटना की जानकारी होते ही स्वजन व समर्थक के अलावा राघव राय भी थाना पहुंचे। पुलिस के सामने दोनों के स्वजन के बीच झगड़ा होने लगा। धक्का-मुक्की के दौरान राघव पक्ष की 18 वर्षीय युवती के गिर जाने के कारण हाथ टूट गया। आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जीतलाल की भाभी जिप सदस्य ने समर्थकों के साथ दोपहर 2 बजे से बाजार में सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने भी उनका समर्थन करते हुए दुकानों को बंद कर दिया। 5 बजे अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी ने 24 घंटे के अंदर आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।

वीडियो बनाने वाले युवक का मोबाइल तोड़ा
जीतलाल ने बाजार के लखनपुर रोड के राजेश राय, राघव राय, बाबी राय, चिंता देवी, पारो देवी, सलोनी कुमारी समेत अन्य के खिलाफ पिटाई का वीडियो वायरल करने का आवेदन दिया है। बाद में उनके समर्थकों ने राघव राय के घर जाकर बाहर खड़ी बाबी राय की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसका वीडियो बना रहे एक युवक का मोबाइल भी तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button