छत्तीसगढ़राज्य

महापौर ने दी क्रिसमस की बधाई

राजनांदगांव। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने ईसाई समुदाय को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म दुनिया को पाप से मुक्त कर ज्ञान का संदेश देने के लिये हुआ था। क्रिसमस का पर्व जनमानस के लिये ईसा मसीह के बताये मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है तथा बच्चों को संाता क्लाज के माध्यम से उपहार मिलता है। उन्होंने ईसाई समुदाय को उनके सबसे बड़े त्यौहार क्रिसमस को उमंग उल्लास के साथ मनाने की अपील की है।
निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता,निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, नेताप्रतिपक्ष किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा, गणेश पवार, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजा तिवारी, श्रीमती बैना बाई टुरहाटे, अमीन हुद्दा वरिष्ठ सभापति अब्दुल समद खान, कनिष्ट सभापति गामेन्द्र नेताम,जिला योजना समिति के सदस्य सिद्धार्थ डोंगरे, अपील समिति के सदस्यों श्रीमती शकीला बेगम, श्रीमती मधु बैद, ऋषि शास्त्री, पार्षदों ने ईसाई समुदाय को क्रिसमस पर्व पर अपनी शुभकामनाएं देते हुये प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button