राज्य

हिसार में शराब के ठेके के बाहर हवाई फायरिंग और पत्थरबाजी, गुर्जर गैंग ने ली जिम्मेदारी

हिसार। हिसार में ऑटो मार्केट स्थित शराब के ठेके के बाहर मंगलवार की रात करीब पौने सात बजे बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने हवाई फायर कर दी। इतना ही नहीं आरोपितों ने शराब के ठेके के गेट पर पत्थर मारे है। इसके बाद फरार हो गए।

पुलिस ठेके और आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को मौके से एक पर्ची भी मिली है। जिसमें लिखा है कि इसकी जिम्मेदारी गुर्जर गैंग लेती है। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है।

सिरसा के गांव बप्पा निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो मार्केट शराब ठेका पर नौकरी करता है। मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपने साथी जींद के कर्मगढ़ निवासी बलकार के साथ ठेका पर हाजिर था। उसी समय बाइक पर तीन युवक आए।

आते ही एक युवक ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायर किया और एक लड़के ने पत्थर उठाकर शराब ठेका गेट पर मारा। इसके बाद तीनों फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी तेजनपाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बता दें कि फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली है। पुलिस ने मौके से कई साक्ष्य भी जुटाए। इस संबंध थाना प्रभारी का कहना है कि ठेकेदार की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। मामले की हर एंगल पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज चैक कर रहे है। ताकि बदमाशों की पहचान कर सके।

वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो हिसार के सेक्टर 14 के निवासी सुनील सोनी ने मंगलवार की रात को पारिजात चौक से एक युवती को लिफ्ट दी थी। जब गाड़ी सेक्टर 14 में गोबिंद पैलेस के पास पहुंची, तो युवती के परिजनों ने कार को रुकवा लिया।

जब परिजन कार के पास पहुंचे तो ज्वैलर्स ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से कार के अंदर ही एक फायर कर दिया। ज्वैलर्स को आसपास के लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ज्वैलर्स को काबू में कर लिया है। वहीं, युवती को उसके परिजन अपने साथ ले गए।

Related Articles

Back to top button