छत्तीसगढ़राज्य

राष्ट्रीय राजमार्ग, में हुआ नेत्र परीक्षण,भारी वाहन चालकों का परीक्षण

मनेंद्रगढ़/एमसीबी

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार महाराजपुर टोल प्लाजा में 23 से 28 दिसंबर के बीच भारी वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया जा रहा है! जिसमें दूर व पास की दृष्टि की जांच किया गया व कलर ब्लाइंडनेस की जांच की गई। जिला सहायक नोडल अधिकारी आरo डीo दीवान के नेतृत्व में नेत्र सहायक अधिकारी दशरथ राम, रामकरण साहू, रजनीश कुमार द्वारा परीक्षण किया गया।। नेत्र परीक्षण में नागपुर चौकी के पुलिस अधिकारी कर्मचारीयों ने सहयोग प्रदान किया!

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस प्रकार के जांच समय समय पर किया जाता हैं जिससे दृष्टिदोष पीड़ित वाहन चालकों को नेत्र की बीमारी का पता चल सके व समय से उपचार कराया जा सके।
अब तक 104 वाहन चालकों का परीक्षण में 15 पास के नज़र की कमजोरी। (प्रेसबायोपिया)से पीड़ित पाए गए। जिसका तत्काल परीक्षण किया गया।। वाहन चालकों को नेत्र सुरक्षा, आंखों की सफाई के संबंध में जानकारी के साथ साथ साल में एक बार नेत्र परीक्षण कराने की सलाह दी गई।

Related Articles

Back to top button