मनोरंजन

25 साल बाद  फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देने के लिए हे तैयार

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ग्रीक गॉड यानी ऋतिक रोशन अगले साल 10 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। वहीं, इस खास अवसर पर अभिनेता के प्रशंसकों को बड़ा उपहार मिलने वाला है। अभिनेता की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' 25 साल बाद सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देने जा रही है। इसके साथ ही वह इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लेंगे। इस तरह सुपरस्टार के बर्थडे पर डबल सेलिब्रेशन होने जा रहा है। 

फिल्म 'कहो ना प्यार है' साल 2000 में 14 जनवरी को रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने किया था। फिल्म के निर्माता-निर्देशक, राकेश रोशन ने एक नए सिनेमाई अनुभव के लिए 'कहो ना प्यार है' के प्रिंट को फिर से तैयार किया है। राकेश ने हाल ही में अपनी दूसरी कल्ट फिल्म 'करण अर्जुन' (1995) को फिर से रिलीज किया है, और एक बार फिर उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ने का फैसला किया है।

दो दशक पुरानी होने के बावजूद 'कहो ना प्यार है' अपनी मनोरंजक कहानी और चार्ट-बस्टिंग म्यूजिक के लिए प्रसंशकों के बीच पॉपुलर है। इस फिल्म ने रोशन को स्टारडम प्रदान किया और उन्हें लोगों के दिलों में भी जगह दिलाई। री-रिलीज उन युवा प्रशंसकों को इसे बड़े पर्दे पर देखने का मौका देगी जो फिल्म के पहली बार सिनेमाघरों में रिलीज होने के समय बहुत छोटे थे या पैदा नहीं हुए थे।

कब आएगा ट्रेलर?
'कहो ना प्यार है' का री-रिलीज ट्रेलर कथित तौर पर पिछले शुक्रवार (27 दिसंबर) से सिनेमाघरों में चल रहा है। इसके जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में डिजिटल रूप से उपलब्ध होने की उम्मीद है। इस फिल्म से अमीषा पटेल ने भी डेब्यू किया था और इसमें अनुपम खेर, सतीश शाह, फरीदा जलाल, दलीप ताहिल, मोहनीश बहल, आशीष विद्यार्थी और तनाज ईरानी जैसे कलाकार हैं। 

Related Articles

Back to top button