छत्तीसगढ़राज्य

 सिम्स में युवती के मुख कैंसर का सफल ऑपरेशन

बिलासपुर । आयुर्विज्ञान संस्थान के दंत-रोग विभाग ने 40 वर्षीय युवती के मुंह में कैंसर का सफल ऑपरेशन किया। यह ऑपरेशन तंबाकू सेवन के कारण कैंसर के चौथे चरण तक पहुंच चुकी युवती के लिए नया जीवन लेकर आया। डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम ने करीब 8 घंटे की कठिन सर्जरी कर मरीज का इलाज किया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी।
बतादें कि 40 वर्षीय स्वाति (बदला हुआ नाम) ग्रामिण क्षेत्र की निवासी है। उसने लगभग 20 वर्ष की उम्र से ही तंबाकू का सेवन करना शुरू कर दिया था।  रातभर तंबाकू मुंह में रख कर सो जाती थी। इधर दिन भर में 8 से 10 बार इसका सेवन करती थी। यही आदत उसकी मुंह में कैंसर का कारण बनी। शुरुआत में किसी प्रकार के लक्षण न दिखने के कारण इस पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे यह बीमारी चौथे चरण तक पहुंच चुकी थी। हालत बिगडऩे पर उसे इलाज के लिए सिम्स लाया गया। विभिन्न स्तर के जांच में मुख के कैंसर का पता चला। इस पर दंतरोग विभाग व कैंसर विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से उसके ऑपरेशन का निर्णय लिया। यह ऑपरेशन 7-8 घंटे की कठिन सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज को सिम्स में 20 दिन तक भर्ती रखा गया। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उसकी देखभाल की। इलाज के बाद, मरीज को रेडियोथेरेपी (एक्स-रे सिकाई) के लिए रायपुर भेजा गया।  

इनका रहा विशेष योगदान
यह जटिल ऑपरेशन सिम्स के दंत-रोग विभाग के प्रमुख डॉॅ.भूपेंद्र कश्यप के मार्गदर्शन में किया गया। इस ऑपरेशन में डॉ. संदीप प्रकाश, डॉ. जंडेल सिंह ठाकुर, डॉ. हेमलता राजमणि, डॉ. केतकी कीनीकर, डॉ. प्रकाश खरे और डॉ. सोनल पटेल शामिल थे। निश्चेतना विभाग के डॉॅ.राकेश निगम और उनकी टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

डॉक्टरों की सलाह: तंबाकू व मद्य पान से बचें
दंत-रोग विभाग के एचओडी डॉ. संदीप प्रकाश ने बताया कि तंबाकू और अन्य मादक पदार्थों का सेवन कैंसर का प्रमुख कारण है। यदि इसे समय रहते ठीक नहीं किया जाए, तो यह बीमारी शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकती है। इस मामले में चौथे चरण में पहुंच चुकी युवती का समय पर इलाज कर उसे नया जीवन दिया गया। लोगों से आग्रह है कि वे तंबाकू व मद्य पान से बचें । 

Related Articles

Back to top button