राज्य

पटना में भाई-बहन की हत्या का आरोप, फंदे से लटके मिले शव

पटना: पटना में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. इस घटना से पटना में एक परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया है. पटना में भाई-बहन का शव घर में फंदे से लटकता मिला है. इस घटना से परिवार में हाहाकार मच गया है. क्षेत्र में मातम पसर गया है.

दरअसल, पटना सिटी अनुमंडल खुसरुपुर थाना क्षेत्र के मोसिमपुर में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक ही घर परिवार से भाई-बहन की एक साथ मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. निर्माणाधीन मकान से भाई की बॉडी फंदे से लटकती हुई मिली है. उसी घर से बहन की बॉडी भी फंदे से लटकी हुई मिली है. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. 

पुलिस ने मृतक की पहचान मोसिमपुर के रहने वाले रौशन कुमार और रौशनी कुमारी के रूप में किया है. दोनों भाई-बहन जीविका उपार्जन के लिए अलग अलग काम करते थे. रौशन अपने काम के बाद घर नहीं लौटी थी, बाद में दोनों की बॉडी फांसी के फंदे से अलग अलग मिली. मृतक के परिवार वाले दोनों की हत्या किए जाने की बात कह रहे है. वहीं, पुलिस पारिवारिक कलह में दोनों ने आत्महत्या करने की बात कही रही है. 

खुशरुपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों की मौत का मामला स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है और दोनों बिंदुओं पर जांच शुरू कर दिया है.

Related Articles

Back to top button