खेल

नवजोत सिद्धू: भारत के 150 करोड़ लोगों का अपमान करने वाले ट्रेविस हेड को सजा मिलनी चाहिए

Navjot Singh Sidhu: भारतीय टीम मेलबर्न टेस्ट में संघर्ष कर रही थी। ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल भारतीय उम्मीदों का बोझ अपने कंधों पर लेकर आगे बढ़ रहे थे, जबकि कंगारू पेसर्स बुरी तरह से थके हुए थे। इस पर पैट कमिंस ने पार्ट टाइमर ट्रेविस हेड का इस्तेमाल करने का फैसला किया। उन्होंने गेंद संभालते ही ऋषभ पंत को आउट करा दिया। जब पंत आउट होकर पवेलियन की ओर बढ़ रहे थे तो ट्रेविस हेड ने सेलिब्रेशन के दौरान गंदा इशारा किया, जो किसी भी भारतीय को पसंद नहीं आया।

मैच खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड और कप्तान पैट कमिंस ने उस पर सफाई दी, लेकिन यह कतई बर्दाश्त करने वाली बात नहीं थी। भारत के पूर्व क्रिकेटर और पॉलिटिशियन नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए न केवल क्रिकेट को शर्मसार करने की बात कही, जबकि साथ ही 150 करोड़ भारतीयों का अपमान भी बताया। उन्होंने साथ ही ट्रेविस हेड को सजा देने की भी मांग की है।

सिद्धू ने एक्स पर लिखा- मेलबर्न टेस्ट के दौरान ट्रेविस हेड का गंदा सेलिब्रेशन जेंटलमैन खेल के लिए नहीं है… यह सबसे खराब उदाहरण प्रस्तुत करता है, जब बच्चे, महिलाएं, युवा और बूढ़े खेल देख रहे हों… इस कटु आचरण ने किसी व्यक्ति (ऋषभ पंत) का नहीं बल्कि 1.5 अरब भारतीयों के राष्ट्र का अपमान किया है… उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण के रूप में काम करेगी, ताकि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत न करे!!!"

बॉर्डर गास्कर ट्रॉफी में यह दूसरा मौका है, जब ट्रेविस हेड विवादों में आए हैं। इससे पहले वह मोहम्मद सिराज से भिड़ गए थे। 140 रन बनाकर आउट होने के बाद जब वह पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने सिराज को कुछ कहा। इस पर सिराज की ओर से भी प्रतिक्रिया आई।

Related Articles

Back to top button