मनोरंजन

वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन का कलेक्शन आया सामने 

वरुण धवन की बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. क्रिसमस पर रिलीज होने से फैंस को लग रहा था कि ये कुछ धमाल मचाने वाली है. मगर बेबी जॉन का जादू लोगों पर चल नहीं पाया है. बेबी जॉन से ज्यादा तो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. बेबी जॉन को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं. अब फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जो बाकी दिनों की तुलना में बहुत कम है. हालांकि वीकेंड पर ये कमाई बढ़ सकती है लेकिन वीकडे पर कमाई कम ही होती नजर आ रही है. आइए आपको छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

बेबी जॉन की बात करें तो इसे एटली ने बनाया है. मेकर्स ने सोचा था कि बेबी जॉन के साथ वरुण धवन को स्टार बना दिया जाएगा मगर उनका ये प्लान पूरा ना हो सका क्योंकि फिल्म लोगों को पसंद ही नहीं आ रही है. 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए 30-40 करोड़ कमाना भई भारी पड़ रहा है.

छठे दिन किया इतना कलेक्शन
बेबी जॉन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो बाकी दिनों की तुलना में बहुत कम है.

बेबी जॉन ने पहले दिन 11.25 करोड़, दूसरे दिन 4.75 करोड़, तीसरे दिन 3.65 करोड़, चौथे दिन 4.25 करोड़ और पांचवें दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. छह दिन के बाद फिल्म की टोटल कमाई 30.50 करोड़ हो गई है. फिल्म को अपना बजट पूरा करने में पता नहीं कितना ही टाइम लग जाएगा.

बेबी जॉन की बात करें तो इसमें वरुण धवन के साथ वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है जो फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाया है. लोग अभी भी बेबी जॉन की जगह मुफासा और पुष्पा 2 देखना पसंद कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button