छत्तीसगढ़राज्य

 अमर वीरों के कारण राष्ट्र और धर्म सुरक्षित है- त्रिलोक  श्रीवास

बिलासपुर । अमर हुतात्माओं जिन्होंने अपने जान की परवाह न करते हुए वीरगति को प्राप्त किया, गुरु गोविंद सिंह और उनके अमर पुत्र जिनका बाल्यावस्था में राष्ट्र धर्म और मानवता के कारण वीरगति को प्राप्त किया, ऐसे हुतात्माओं के कारण ही आज राष्ट्र और हमारा धर्म का अस्तित्व व्यापक और मजबूत है ,हमें ऐसे वीर हुतात्माओं पर गर्व है, आने वाले सैकड़ो वर्षों तक भारतवासी इनके योगदानों को याद करेंगे और सदैव उनसे प्रेरणा लेते रहेंगे यह बातें जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, प्रदेश प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कररा में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती नंदनी पद्बटनवार घासीराम पुलसत ,फूल सिंह राज, प्रफुल्ल बैसवाड़े ,पंडित नवल किशोर शर्मा आयुष सिंह राज, कृष्णद्ब श्रीवास रामकुशल धीवर, सहित विद्यालय के शिक्षक गढ़ एवं सैकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित थे इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा त्रिलोक श्रीवास का स्मृति चिन्ह साल श्रीफल से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button