मध्यप्रदेशराज्य

इंदौर-प्रयागराज सीधी फ्लाइट का संचालन 11 जनवरी से शुरू, कुंभ मेले के लिए विशेष सुविधा

इंदौर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन 11 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इस रूट पर फ्लाइट का संचालन एलायंस एयर कंपनी करेगी। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है। फ्लाइट संख्या 9I342 हर शनिवार को शाम 8:05 बजे इंदौर से उड़ान भरकर रात 10:05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं, वापसी की फ्लाइट 9I340 हर सोमवार को प्रयागराज से शाम 7:40 बजे रवाना होकर रात 9:40 बजे इंदौर लौटेगी।

कुंभ मेले की विशेष तैयारी 
एलायंस एयर ने इस फ्लाइट की बुकिंग तीन कैटेगरी में शुरू कर दी है। सुपर सेवर कैटेगरी का किराया ₹4724 रखा गया है। वैल्यू कैटेगरी में किराया ₹12074 होगा, जबकि फ्लेक्सिबल कैटेगरी का किराया ₹20999 है। कंपनी इस सेवा के लिए ATR-72 विमान का उपयोग करेगी, जिसमें 48 से 78 सीटों तक की क्षमता होती है। यह रूट पहले भी संचालित हो चुका है, लेकिन विंटर शेड्यूल में इसे बंद कर दिया गया था। अब कुंभ मेले की विशेष तैयारियों के तहत इसे फिर से शुरू किया जा रहा है। ट्रेवल एजेंट्स और एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, इस रूट पर यात्रियों की भारी मांग थी। इंदौर से प्रयागराज के लिए यात्रियों की inquiries लगातार आ रही थीं, और कुंभ मेले के समय इस रूट की उपयोगिता और भी बढ़ जाती है। प्रयागराज कुंभ मेले में हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस कारण एयरलाइंस कंपनियां अपनी सेवाओं में नए रूट जोड़कर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रख रही हैं। ट्रेवल एजेंट टीके जोश के अनुसार, इंदौर से प्रयागराज के लिए यह फ्लाइट काफी लाभकारी साबित होगी। इसके अतिरिक्त, सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो कंपनी भी इस रूट पर जल्द ही अपनी फ्लाइट शुरू कर सकती है।

ट्रेन की बुकिंग शुरू
जनवरी 2025 में प्रयागराज में आरंभ हो रहे महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की यात्रा सुगम बनाने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अंबेडकर नगर से बलिया के बीच दोनों दिशाओं में 09371/09372 बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 09371 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। गाड़ी संख्या 09371, डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल 22 और 25 जनवरी के साथ ही 8 और 22 फरवरी को डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 1:45 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर, उज्जैन और शुजालपुर होते हुए अगले दिन शाम 7:15 बजे बलिया पहुंचेगी। इसी तरह, वापसी में गाड़ी संख्या 09372, बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर कुंभ स्पेशल 23 और 26 जनवरी के साथ ही 9 और 23 फरवरी को बलिया से रात 11:45 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर, उज्जैन और इंदौर होते हुए अगले दिन सुबह 5:30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे

Related Articles

Back to top button