राज्य

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर न्यायालय में एल्विश यादव की पेशी, 6 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

नोएडा: नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस (NDPS) के मुकदमे में चार्ज शीट दाखिल होने के बाद आरोपी एल्विश यादव शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में पेश हुआ। अदालत ने सुनवाई के लिए 6 फरवरी की अगली तारीख दी है। इससे पहले 23 दिसंबर 2024 को मामले की सुनवाई थी। लेकिन एल्विश यादव गौतमबुद्ध नगर न्यायालय नहीं पहुंचा थे। तब एल्विश के अधिवक्ता ने हाजिरी माफी लगाकर आगे की तारीख मांगी थी। पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए सेक्टर-49 कोतवाली में केस दर्ज कराया था।

पुलिस ने जब पार्टी वाली जगह पर रेड की थी तो 5 सपेरों के पास से कोबरा समेत नौ सांप और 20 ml जहर मिला था। सभी को जेल भेज दिया गया था। इसके बाद संस्था के पदाधिकारी का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुख्य आरोपी राहुल संस्था के पदाधिकारी से बात कर रहा है। इसमें वह कह रहा है कि वह एल्विश की ओर से आयोजित होने वाली पार्टियों में शामिल हो चुका है। राहुल पार्टियों में अपने अन्य सपेरे दोस्तों के साथ गया था। हालांकि मामले में गिरफ्तार बाद में सभी 7 लोगों को जमानत मिल गई थी। पुलिस टीम ने एल्विश यादव के कॉल डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला था। पर्याप्त सबूत मिलने पर कोर्ट ने एल्विश को जेल भेजा था। 

पुलिस ने मामले में एल्विश यादव और उसके 8 सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस ने करीब 1200 के आरोप पत्र में नोएडा पुलिस की तरफ से बताया गया कि एल्विश का जेल भेजे गए सपेरों से संपर्क था। वहीं, एल्विश यादव के मामले मे ED भी जांच कर रही है। पूछताछ के लिए कई बार ED ने लखनऊ बुलाया था। 

गाजियाबाद स्थित लैब से जल्द ही एल्विश के मोबाइल डेटा की रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके लिए नोएडा पुलिस पहले भी एक पत्र गाजियाबाद लैब को लिख चुकी है। रिपोर्ट आने के बाद एल्विश पर शिकंजा कस सकता है। फिलहाल वो जमानत पर बाहर है। एल्विश के अधिवक्ता का कहना है कि शुक्रवार को एसीजेएम-1 की कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल होने के बाद एल्विश कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने आगे की सुनवाई के लिए 6 फरवरी की तारीख दी है।

Related Articles

Back to top button