राज्य

पशुपालन मंत्री रेणु देवी के भाई पर मजदूर से जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप

बेतिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल से शनिवार की दोपहर में पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण कर जमीन लिखवा लेने और शाम में मारपीट कर छोड़ देने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसका CCTV फुटेज प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने अभियुक्त नगर के पावर हाउस चौक वार्ड 17 निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू के घर पर छापेमारी भी की, लेकिन अभियुक्त फरार मिला।

तीन लोगों के खिलाफ FIR
मामले में महनागनी निवासी मजदूर शिवपूजन महतो ने नगर के पावर हाउस चौक वार्ड 17 निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू, महनागनी के सोमनाथ महतो, दिवाकर ठाकुर के खिलाफ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिवपूजन महतो ने पुलिस को बताया है कि वह भोला साह के राइस मिल में मजदूरी करता हैं। 11 जनवरी को राइस मिल में वह काम कर रहे था। दोपहर करीब 2 बजे रवि कुमार उर्फ पिन्नू अपनी गाड़ी से राइस मिल के समीप पहुंचे। सामनाथ महतो और दिवाकर ठाकुर को भेजकर उसे बुलवाया। जब वह गाड़ी के पास पहुंचा तो गाड़ी में बैठे पिन्नू ने गंदी-गंदी गाली दी और मारपीट करने लगे। सिर पर पिस्तौल सटाकर जबरन गाड़ी में बैठा लिया।

होटल में लिया पांचों उंगली का निशान
इसके बाद बेतिया स्थित एक होटल में ले गए, वहां 18 नवंबर 2024 को निर्गत स्टांप पेपर पर पांचों उंगली का निशान लिया। दो सादे कागज पर भी हस्ताक्षर करा लिया और बोले तुम अपना महनागनी रोड पर खाता संख्या 18, खेसरा 2915 रकबा 10 धूर जमीन भूल जाओ।

मजदूर को धमकी दी
आरोपितों ने धमकी दी कि वहां जाओगे तो जान से मार दूंगा, आज से वह जमीन मेरी है। स्टांप पेपर पर निशान लेने के बाद जीडी गोयनका स्कूल के पास लाकर छोड़ दिया। इस बावत SDPO ने बताया कि घटना का फुटेज पुलिस को मिला है। अभियुक्त के घर पर पुलिस गई थी, लेकिन वह नहीं मिला। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

रेणु देवी का भाई है आरोपित
बता दें कि नगर के पावर हाउस चौक वार्ड 17 निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू बिहार सरकार की मंत्री सह बेतिया की विधायक रेणु देवी का भाई हैं।

Related Articles

Back to top button