राज्य

खगड़िया में उधारी के पैसे मांगने पर पान दुकानदार का सिर फोड़ा, दबंगों की मारपीट का वीडियो वायरल

खगड़िया: बिहार में अपराधियों के हौंसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. बदमाशों के अंदर से पुलिस का खौफ बिल्कुल भी नहीं देखने को मिल रहा है. ताजा मामला खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार से सामने आया है. यहां दबंगों ने उधारी का पैसा मांगने पर पान दुकानदार का सिर फोड़ दिया. बताया जा रहा है कि एक युवक ने सिगरेट और पान खाकर रूपये नहीं दिया. दुकानदार द्वारा जब रुपया मांगा गया तो युवक ने मारपीट शुरू कर दिया और दुकानदार का सिर फोड़ दिया.

इसके बाद नाराज दुकानदार और उसके परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई की. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस तरह से युवक की पिटाई की जा रही है. स्थानीय लोगों ने जब स्थानीय पुलिस को फोन किया गया तो पुलिस ने 112 पर फोन करने को कहा. लगभग आधे घंटे तक यह मारपीट चलती रही. लोगों द्वारा बार-बार थाने में फोन किए जाने पर पुलिस पहुंची. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ.

उधर नवादा में आवास सहायक के साथ जमकर मारपीट की गई. मामला मेसकौर प्रखंड के शाहबाजपुर सराय पंचायत के गांधीनगर का है. पीड़ित आवास सहायक ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित आवास सहायक प्रवीण कुमार ने आवेदन में कहा है कि मैं इंदिरा आवास का सर्वेक्षण करने गया था, इसी दौरान गांधीनगर में मुखिया राकेश कुमार ने कहा कि तुम्हें इंदिरा आवास का सर्वेक्षण नहीं करना है. इसी दौरान गले में मफलर लगाकर जान से मारने की कोशिश की गई. मुखिया के अन्य समर्थकों ने कमरे को बंद कर दिया और कपड़े उतरवाकर मारपीट की है.

Related Articles

Back to top button