छत्तीसगढ़राज्य

आईडी से ऑनलाइन जुए के विज्ञापन, फ़ीड में चल रहे क्रिप्टोकरेंसी प्रमोशन

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस साइबर क्राइम का शिकार हो गई है. दरअसल, रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी हैक हो गई है. पुलिस की आईडी से ऑनलाइन जुए के खेल का विज्ञापन किया जा रहा है. वहीं, एलन मस्क के नाम से पोस्ट किया गया है. इंस्टाग्राम आईडी फीड में क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोट किया गया है. छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. साइबर ठगों की नजर छत्तीसगढ़ पर है. प्रदेश में साइबर ठग लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. हालांकि पुलिस लगातार शातिर ठगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन इस बार ठग ने पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी ही हैक कर ली।  

एलन मस्क के नाम से किया पोस्ट

रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी हैक हो गई है. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हैकर ने रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी का इस्तेमाल कर एक पोस्ट भी किया. हैकर ने पोस्ट में ऑनलाइन गेमिंग का विज्ञापन जारी किया है. इसके साथ ही हैकर ने एलन मस्क के नाम से पोस्ट किया है। 

Related Articles

Back to top button