खेल

पूर्व सांसद तूफानी सरोज का बयान: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की अफवाहें, खबरें झूठी

Rinku Singh: सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं कि टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश के मछली शहर लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. वायरल हो रहे इस सनसनीखेज बयान के बीच अब प्रिया सरोज के पिता और पूर्व सांसद तूफानी सरोज का बयान सामने आया है. उन्होंने न्यूज इंटरव्यू के साथ हुई बातचीत के दौरान इस खबर का खंडन किया है. उनके मुताबिक रिंकू सिंह के घर वालों ने उनके बड़े दामाद से रिंकू और प्रिया के रिश्ते के बारे में बातचीत की है. जिसपर वह फिलहाल गंभीरता पूर्वक विचार कर रहे हैं. उनके मुताबिक सगाई की खबर सही नहीं है.

प्रिया सरोज ने बीजेपी नेता को दी थी शिकस्त
आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रिया सरोज ने लोकसभा में एंट्री BJP के दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराकर ली थी. प्रिया सरोज के पिता भी मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं. उन्हें यहां पहली बार सफलता साल 1999 में मिली थी. उसके बाद वह 2004 और 2009 में भी इस सीट पर सफलता हासिल करने में कामयाब रहे. 

रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर 
वहीं बात करें रिंकू सिंह के बारे में तो उनकी गिनती मौजूदा समय में टीम इंडिया के होनहार खिलाड़ियों में होती है. देश के लिए उन्होंने अबतक कुल 30 T20 और दो वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच वह T20 की 22 पारियों में 46.09 की औसत से 507 और वनडे की दो पारियों में 27.5 की औसत से 55 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. रिंकू के नाम T20 में तीन अर्धशतक दर्ज है. 

Related Articles

Back to top button