मध्यप्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज आयुर्वेद पर्व-2025 एवं आरोग्य मेले का करेंगे शुभारंभ

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सोमवार को रजत जयन्ती ऑडिटोरियम, धनवन्तरि मार्ग भोपाल में आयुर्वेद पर्व-2025, राष्ट्रीय सेमीनार और आरोग्य मेले का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोविनियर का विमोचन, आयुर्वेद क्षेत्र के कर्मठ एवं निष्णात वैद्यों का सम्मान और मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग से चयनित व्याख्याताओं को नियुक्ति पत्र का वितरण भी करेंगे।

जनसम्मपर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार, विधायक भगवानदास सबनानी और पदश्री एवं पदमभूषण से अलंकृत अध्यक्ष अखिल भारतीय आयुर्वेद महा सम्मेलन ट्रस्ट नईदिल्ली के वैद्य देवेन्द्र त्रिगुणा भी विशेष रूप से उपस्थित होंगे।

Related Articles

Back to top button