मनोरंजन

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में शाहरुख खान का नाम लेते ही क्रिस मार्टिन ने मचाई धूम

Coldplay concert: शाहरुख खान के फैन्स देश ही नहीं दुनियाभर में हैं. वो जहां जाते हैं, लोग उनपर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. उनके को-एक्टर्स तो उनके दीवाने हैं ही, वहीं विदेशी सिंगर्स भी किंग खान पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. हाल ही में किंग खान को लेकर कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में दीवानगी देखने को मिली है, जब फैन्स की खचाखच भीड़ में क्रिस मार्टिन ने शाहरुख का नाम लिया तो लोग दीवाने हो गए और क्रेजी होकर चिल्लाते हुए नजर आए हैं. अब इस वीडियो को शाहरुख खान ने भी शेयर किया है और रिएक्शन दिया है.

इंडिया आपसे प्यार करता है कोल्डप्ले
शाहरुख खान ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ''तारों को देखो…देखो कैसे वो आपके लिए चमक रहे हैं…और हर चीज जो आप करते हैं. मेरे भाई क्रिस मार्टिन आपने मुझे स्पेशल फील करवाया है, अपने गानों की तरह. आपको प्यार और आपकी टीम को बड़ा सा हग. आप करोड़ों में एक हैं मेरे दोस्त. इंडिया आपसे प्यार करता है कोल्डप्ले.'' वीडियो पर लिखा है, ''क्रिस मार्टिन फोरएवर एंड एवर.'' 19 जनवरी को कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट का दूसरा शो मुंबई में हुआ. यहां भारी संख्या में भीड़ क्रिस मार्टिन के गानों पर झूमती नजर आई. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें क्रिस मार्टिन ने फैन्स के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान पर अपना प्यार लुटाया है.

क्रिस ने शाहरुख खान पर लुटाया प्यार
बीते दिन मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोल्डप्ले का मुंबई कॉन्सर्ट का दूसरा दिन था. क्रिस मार्टिन ने गाना शुरू करने से पहले एक म्यूजिक प्ले किया और कहा, ''शाहरुख खान फॉरएवर.'' इतना सुनते ही भीड़ क्रेजी हो गई और खुशी के मारे चिल्लाने लगी. इस कॉन्सर्ट में कई हजार फैन्स इकट्ठा हुए थे और उन्होंने मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करके सिंगर के प्रति अपना प्यार जाहिर किया. क्रिस मार्टिन और उनके बैंड ने अपने हिट नंबर्स पर परफॉर्मेंस दी और फैन्स का मनोरंजन किया. इस कॉन्सर्ट के वीडियोज कई फैन पेज पर शेयर किए गए हैं, जिन पर कमेंट्स की बाढ़ सी गई है. लोगों ने वीडियो पर क्रिस मॉर्टिन और शाहरुख खान दोनों के लिए खूब प्यार लुटाया है.

क्रिस मार्टिन ने लगाए जय श्री राम के नारे
क्रिस ने सिर्फ शाहरुख खान का नाम लेकर ही दिल नहीं जीता, बल्कि उन्होंने अपने फैन्स से हिंदी में भी बात की है. उन्होंने कहा, ''गुड इवनिंग एवरीबडी. आप सबका बहुत स्वागत है. मुंबई में आकर हमें बहुत खुशी हो रही है.'' इतना ही नहीं उन्होंने सबके सामने ''जय श्री राम'' भी कहा. इसे सुनते ही फैन्स एक्साइटेड हो गए और खुशी के मारे चिल्लाने लगे. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब क्रिस मार्टिन ने शाहरुख खान के प्रति अपना प्यार जताया है. इससे पहले एक बार और वो जता चुके हैं कि वो किंग खान के कितने बड़े फैन हैं. साल 2019 में भी उन्होंने शाहरुख खान के लिए एक ट्वीट किया था और अपना प्यार जाहिर किया था.

Related Articles

Back to top button