मध्यप्रदेशराज्य

भोपाल: अयोध्या नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 19 मोबाइल फोन के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार

भोपाल। अयोध्यानगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 मोबाइल फोन के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने स्नैचिंग की वारदातों में शामिल आरोपियों से एक मोटर साइड जब्त की है, जिसकी कुल कीमत करीब 7 लाख रुपए है। आपको बता दें कि 19 जनवरी को रात करीब 9 बजे फरियादी विक्रम सिंह वर्मा निवासी राजीवनगर ए सेक्टर अयोध्या नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह क्वीन मैरी स्कूल के पास टहल रहा था, तभी अचानक मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए और उसका मोबाइल छीनकर ले गए। 

इसी क्रम में रात करीब 11 बजे एमपी नगर थाना क्षेत्र में लक्ष्मण पंचोले के साथ भी ऐसी ही वारदात हुई। इन वारदातों के बाद संबंधित थानों में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किए गए थे। आरोपी राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे। इन वारदातों के बाद आला अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था। इसके तहत थाना प्रभारी महेश लिल्हारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी साधनों का उपयोग कर संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे मोबाइल फोन हाथ में लेकर पैदल चलने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे। 

महंगे शौक पूरे करने और जल्दी पैसा कमाने की चाहत ने उन्हें अपराध की ओर धकेल दिया। पुलिस ने आरोपियों से 19 मोबाइल फोन, 1 मोटरसाइकिल और करीब 7 लाख रुपए का माल बरामद किया है। 

आरोपियों की पहचान

-साहिल लाला (पुत्र कय्यूम खान), उम्र 24 साल, निवासी गली नंबर 04, नन्नी बी की मस्जिद के पास, काजी कैंप, हनुमानगंज थाना, भोपाल, शिक्षा: अनपढ़, पेशा: ठेला लगाकर कबाड़ बेचता है, पिछला आपराधिक रिकॉर्ड: शाहजहांनाबाद थाने में 25 आर्म्स एक्ट और चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। -दूसरा नाबालिग (17 साल), निवासी बिस्मिल्लाह कॉलोनी, ऐशबाग थाना, भोपाल। शिक्षा: 5वीं कक्षा, सरकारी स्कूल, पेशा: ऑटो चलाता है

Related Articles

Back to top button